रांची: झामुमो के अंदर मंत्री पद को लेकर राजनीति सरगरमी तेज है. पार्टी के कई विधायक मंत्री पद के दावेदार हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के सामने विधायकों ने दावेदारी भी पेश की है.
मंत्रिमंडल में संताल परगना की उपस्थिति को लेकर उलझन है. पार्टी सूत्रों के अनुसार कई पुराने चेहरे को मौका मिल सकता है. इसमें चंपई सोरेन, मथुरा प्रसाद महतो और हाजी हुसैन का नाम सामने आ रहा है. संताल परगना से हेमलाल मुरमू, साइमन मरांडी और लोबिन हेंब्रम की दावेदारी है. साइमन और हेमलाल मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए पूरा जो लगा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार श्री हेंब्रम के नाम पर पार्टी के अंदर सहमति बनी है. पार्टी ने संताल परगना के नेताओं के बीच विवाद खत्म करने का रास्ता निकाला है.