इसकी औपचारिक शुरुआत कॉकरेल भूतपूर्व सैनिक कल्याण केंद्र, कॉकरेल कैंटीन परिसर में हुई. अब इससे भूतपूर्व सैनिकों को पेंशन पाने के लिए लाइव सर्टिफिकेट देने में काफी सहूलियत होगी. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय रांची के निदेशक मो सलीम ने सैनिकों के कल्याण के लिए इस सेवा को शुरू करने में व्यक्तिगत रुचि ली. यह जानकारी प्राधिकरण के उप निदेशक सत्येंद्र चौधरी ने दी है.
Advertisement
घर बैठे ही दे सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट
रांची: पेंशनरों को अब अपने जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) देने के लिए बैंक या अफसरों के पास जाने की जरूरत नहीं होगी. वे घर बैठे ही आधार के जरिये ऑन लाइन डिजिटल प्रमाण दे सकेंगे. इसके लिए उनके पास उनका आधार, फिंगर प्रिंट स्कैनर, इंटरनेट कनेक्टिविटी, लैपटॉप या डेस्कटॉप होना चाहिए या संबंधित सॉफ्टरवेयर […]
रांची: पेंशनरों को अब अपने जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) देने के लिए बैंक या अफसरों के पास जाने की जरूरत नहीं होगी. वे घर बैठे ही आधार के जरिये ऑन लाइन डिजिटल प्रमाण दे सकेंगे. इसके लिए उनके पास उनका आधार, फिंगर प्रिंट स्कैनर, इंटरनेट कनेक्टिविटी, लैपटॉप या डेस्कटॉप होना चाहिए या संबंधित सॉफ्टरवेयर इंस्टॉल हो.
सारे पेंशनधारियों का खाता जल्द खोलें: एसडीओ
अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सारे पेंशनधारियों का खाता जल्द खोले जायें. पेंशनधारियों को शत-प्रतिशत डीबीटी द्वारा भुगतान किया जाये. एसडीओ अमित कुमार बैठक में सारे अंचलाधिकारियों, बैंक अधिकारियों व कंप्यूटर ऑपरेटर को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा है कि इसमें किसी प्रकार की कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अनुमंडल सामाजिक सुरक्षा राजेश प्रसाद, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, मदन मोहन प्रसाद, इआइडी के परियोजना पदाधिकारी अहमद रजी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement