19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक पूरा नहीं हुआ हज हाउस का निर्माण

रांची: रांची में निर्माणाधीन हज हाउस की लागत 8.16 करोड़ रुपये है. सूचना भवन की लागत सिर्फ पांच करोड़ रुपये है. इन दोनों भवनों की लागत और उनकी ताजा स्थिति से हज हाउस के निर्माण में हुई गड़बड़ी का आकलन किया जा सकता है. हज हाउस के निर्माण की जिम्मेवारी राज्य आवास बोर्ड के चर्चित […]

रांची: रांची में निर्माणाधीन हज हाउस की लागत 8.16 करोड़ रुपये है. सूचना भवन की लागत सिर्फ पांच करोड़ रुपये है. इन दोनों भवनों की लागत और उनकी ताजा स्थिति से हज हाउस के निर्माण में हुई गड़बड़ी का आकलन किया जा सकता है. हज हाउस के निर्माण की जिम्मेवारी राज्य आवास बोर्ड के चर्चित मुख्य अभियंता बीके लाल को दी गयी थी. निर्माण में हुई गड़बड़ी के बाद निर्माण की जिम्मेवारी भवन निर्माण विभाग को दे दी गयी.
हज हाउस का निर्माण कार्य वर्ष 2007-08 में शुरू हुआ, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है, जबकिसूचना भवन का निर्माण कार्य 2007 में शुरू हुआ था और वर्ष 2008 से सरकारी कार्यालय और राज्यपाल सचिवालय चल रहा है. हाजियों की सुविधा के लिए सरकार ने हज हाउस बनाने का फैसला किया था.
2007-08 में हज हाउस की लागत 4.88 करोड़ रुपये आंकी गयी थी. नियम शिथिल कर किसी को मनोनयन पर काम देने का अधिकार सिर्फ कैबिनेट को है. हालांकि तत्कालीन कल्याण मंत्री ने अपरिहार्य कारणों ने नियमों का उल्लंघन किया और अपने ही स्तर से मनोनयन पर यह काम आवास बोर्ड को दे दिया.

इसके बाद आवास विभाग के बहुचर्चित तत्कालीन मुख्य अभियंता बीके लाल की देखरेख में हज हाउस का निर्माण शुरू हुआ. सितंबर 2009 में हज हाउस का निर्माणाधीन पोर्टिको गिर गया. इसके बाद इस मामले में निगरानी मंत्रिमंडल ने जांच की. मंत्रिमंडल की तकनीकी सेल ने दीवार में दरारें और लिफ्ट लगाने के लिए बने हिस्से को अत्यधिक कमजोर बताया.

तकनीकी समिति की अनुशंसा के आलोक में हज हाउस में लिफ्ट लगाने के लिए बनाये गये हिस्से को तोड़ दिया गया. निर्माण में हुई इस गड़बड़ी के सिलसिले में मंत्रिमंडल निगरानी की अनुशंसाओं के आलोक में निगरानी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इस जांच-पड़ताल के दौरान निर्माण कार्य करीब एक साल तक बाधित रहा. वर्ष 2011 में हज हाउस के बाकी बचे निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 8.16 करोड़ रुपये का पुनरीक्षित प्राक्कलन तैयार किया गया. सरकार ने बाकी बचा काम आवास बोर्ड के बदले भवन निर्माण विभाग से कराने का फैसला किया. इसे पूरा करने के लिए 2012-13 तक का लक्ष्य तय किया गया. हालांकि हज हाउस का निर्माण कार्य अब भी पूरा नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें