Advertisement
कार्रवाई तेज होते ही बालू की कालाबाजारी भी शुरू
रांची: खान विभाग की तरफ से की गयी कार्रवाई के बाद एक बार फिर बालू की कालाबाजारी शुरू हो गयी है. अब बालू ब्लैक में मिलने लगा है, जिस कारण कीमतों में उछाल आया है. महज दो दिनों में बालू की कीमत 3500 से बढ़ कर 4500 रुपये प्रति ट्रक हो गयी है. इधर खान […]
रांची: खान विभाग की तरफ से की गयी कार्रवाई के बाद एक बार फिर बालू की कालाबाजारी शुरू हो गयी है. अब बालू ब्लैक में मिलने लगा है, जिस कारण कीमतों में उछाल आया है. महज दो दिनों में बालू की कीमत 3500 से बढ़ कर 4500 रुपये प्रति ट्रक हो गयी है. इधर खान विभाग द्वारा बिना पर्यावरण स्वीकृति बालू के उठाव को अवैध बताते हुए धड़-पकड़ दूसरे दिन भी जारी रही.
कांके में एक ट्रक बालू जब्त कर लिया गया. कांके थाने में सहायक जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. ड्राइवर को जेल भेज दिया गया है. डीएमओ द्वारा तुपुदाना में पत्थर से लदे एक ट्रक को भी पकड़ा गया है. उपायुक्त द्वारा बंदोबस्ती रद्द कर दिये जाने के बाद रांची में जो बालू आ रहा है, उसे अवैध करार दे दिया गया है.
एसोसिएशन ने बालू नहीं उठाने का किया फैसला
बालू ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक बुधवार को कांटाटोली स्थित कार्यालय में हुई. बैठक की जानकारी देते हुए सचिव मोइज अख्तर ने बताया कि जब तक सरकार कोई वैकल्पिक दिशा-निर्देश नहीं जारी करती, तब तक एसोसिएशन के सदस्य बालू का उठाव नहीं करेंगे. ट्रक बंद रखेंगे. एसोसिएशन के सदस्य जल्द ही मुख्यमंत्री से मिल कर वैकल्पिक व्यवस्था बहाल करने की मांग करेंगे. सरकार से मांग की जायेगी कि जब तक नीलामी नहीं हो जाती, तब तक पंचायतों के माध्यम से ही बालू का उठाव करने दिया जाये. उपायुक्त द्वारा जो दर निर्धारित कर दिया जाये, उसी दर पर बालू की आपूर्ति हो. श्री अख्तर ने कहा कि नीलामी रद्द कर सरकार ने अच्छा फैसला किया है. पर बालू मिले, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की ओर भी सरकार ध्यान दे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement