वित्त विभाग ने इसे पहले ही अपनी स्वीकृति दे दी थी. शिक्षकों को एरियर का भुगतान तीन किस्तों में किया जायेगा. प्रथम किस्त में 34 फीसदी द्वितीय व तृतीय किस्त में 33 फीसदी राशि का भुगतान होगा. प्रथम किस्त की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के बाद द्वितीय किस्त की राशि जारी की जायेगी. उच्च शिक्षा निदेशक डॉ डीएन ओझा ने बताया कि सभी विवि के एरियर भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
शिक्षकों के एरियर की 80 फीसदी राशि यूजीसी व 20 फीसदी राशि राज्य सरकार देगी. राज्य के विश्वविद्यालय शिक्षकों का वर्ष 2006 से 2010 तक एरियर बकाया है. एक शिक्षक को एरियर मद में अधिकतम 2.5 लाख से चार लाख रुपये तक मिलने की संभावना है.