21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ माह में झारखंड के लोगों ने कमाये 8000 करोड़

रांची: देश में नयी सरकार के गठन के बाद से शेयर बाजार गुलजार है. शेयर बाजार में पैसे लगानेवाले लोगों में फिर से बढ़ोतरी होती जा रही है. 16 मई 2014 के बाद अब तक शेयर बाजार 5450 अंक तेज हो चुका है. इस कारण झारखंड के शेयर धारकों को भी काफी फायदा हुआ है. […]

रांची: देश में नयी सरकार के गठन के बाद से शेयर बाजार गुलजार है. शेयर बाजार में पैसे लगानेवाले लोगों में फिर से बढ़ोतरी होती जा रही है. 16 मई 2014 के बाद अब तक शेयर बाजार 5450 अंक तेज हो चुका है. इस कारण झारखंड के शेयर धारकों को भी काफी फायदा हुआ है.
एक अनुमान के मुताबिक इन आठ माह के दौरान झारखंड के शेयर धारकों की पूंजी 8000 करोड़ रुपये बढ़ गयी है. वहीं सेंसेक्स में शामिल कंपनियों की बाजार पूंजी में 20 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. बाजार जानकारों के अनुसार आनेवाले दिनों में सेंसेक्स 35 हजार का आंकड़ा जल्द ही छू सकता है. अमेरिका के साथ हुए समझौतों का असर भी इस पर पड़ेगा. वहीं रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कमी किये जाने के संकेत दिये जा रहे हैं. इससे भी शेयर बाजार गुलजार होगा.
बढ़ता गया सेंसेक्स
16 मई के बाद से सेंसेक्स में तेजी से उछाल आया है. बाजार 20 प्रतिशत से ज्यादा ऊपर पहुंच गया. 16 मई लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित हुए थे. केंद्र में भाजपा के बहुमत के साथ एनडीए की सरकार सत्ता में आयी. इससे पहले बाजार की स्थिति अच्छी नहीं मानी जा रही थी.
16 मई को सेंसेक्स 24,121 अंक पर था. वहीं मंगलवार 27 जनवरी को बाजार बढ़ते हुए 29,571 अंक पर पहुंच गया. नयी सरकार के आने के बाद से विदेशों में भी भारत की स्थिति में सुधार हुआ. भारत के प्रति विश्वास बढ़ा. केंद्र सरकार ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बड़े कदमों की घोषणा की. इसमें सबसे प्रमुख कर सुधारों के लिए जीएसटी की घोषणा भी रही.
लौट रहा है विश्वास
शेयर बाजार के प्रति लोगों का विश्वास फिर से लौटा है. निवेशक यदि लंबी अवधि के लिए निवेश करें, तो शेयर बाजार हमेशा अच्छा रिटर्न देता है. छोटे निवेशक यदि इंडेक्स में निवेश करें, तो उनके लिए यह बेहतर विकल्प साबित होता है. बाजार ने अच्छा रुझान बना हुआ है. आनेवाले समय में और तेजी की संभावना है.
ललित त्रिपाठी
संचालक, वेदांत सिक्यूरिटीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें