Advertisement
हजारीबाग : नकली इंजेक्शन व दवा से एक हफ्ते में तीन मरे
हजारीबाग: शहर में नकली इंजेक्शन व दवा से पिछले एक हफ्ते में तीन लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, बाजार में इन दिनों जीवन रक्षक इंजेक्शन व दवा बिक रहे हैं. चिकित्सक भी इससे इनकार नहीं कर रहे हैं. 27 जनवरी की देर रात सदर अस्पताल में मालवीय मार्ग के व्यवसायी कलीम इलाज […]
हजारीबाग: शहर में नकली इंजेक्शन व दवा से पिछले एक हफ्ते में तीन लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, बाजार में इन दिनों जीवन रक्षक इंजेक्शन व दवा बिक रहे हैं. चिकित्सक भी इससे इनकार नहीं कर रहे हैं. 27 जनवरी की देर रात सदर अस्पताल में मालवीय मार्ग के व्यवसायी कलीम इलाज के लिए पहुंचे थे. काफी, खांसी व घबराहट की शिकायत पर उन्हें स्लाइन चढ़ाया गया. स्लाइन के माध्यम से इंजेक्शन भी दिया गया. कलीम की मौत हो गयी. नवाबगंज रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में भी एक बच्चे की इंजेक्शन लगाने पर तत्काल मौत हो गयी. इसी तरह कई और मामले शहर के विभिन्न क्लीनिकों से सामने आ रहे हैं.
कालाबाजारी बढ़ी है : ड्रग एसोसिएशन के संगठन सचिव अजीत कुमार सिन्हा उर्फ मधु ने कहा कि इस इंजेक्शन की कीमत पहले 9.36 रुपये थी. ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर के अंतर्गत आने के बाद इसका दाम 5.61 रुपया हो गया है. कंपनी ने इंजेक्शन का प्रोडक्शन कम कर दिया है. इससे बाजार में कालाबाजारी बढ़ी है.
ब्लैक हो रहा है : दवा के थोक विक्रेता रामा फार्मा के संचालक शेखर कुमार भगत ने कहा कि यह इंजेक्शन बाजार में ब्लैक हो रहा है. ढ़ाई महीने से हमारे प्रतिष्ठान में सप्लाई नहीं है.
फंगसवाले जानलेवा स्लाइन बाजार में बिक रहे हैं : डॉ रजत
आइएमए के अध्यक्ष डॉ रजत चक्रवर्ती ने कहा : जीवन रक्षक इंजेक्शन प्रतिष्ठित कंपनियों के हैं. इन्हीं कंपनियों के लेबल से मिलता जुलता इंजेक्शन लोकल कंपनियां बाजार में सप्लाइ कर रही है. फंगसवाले स्लाइन बाजार में बिक रहे हैं, जो जानलेवा हैं. जीवन रक्षक इंजेक्शन व दवा के कंपोजिशन में गड़बड़ी होने पर मरीज परेशान हो सकते हैं. डायग्नोस में अगर सूगर के मरीज को यह इंजेक्शन लगा दिया गया, तो मरीज खतरे में आ सकता है. जिला प्रशासन और ड्रग कंट्रोलर नकली दवाओं की धर- पकड़ करे. दवाओं को प्रयोगशाला में भेज कर तत्काल इसकी जांच की जरूरत है. हर दवा दुकान में दवा के बैच नंबर व नकली कंपनी की जांच हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement