पिता के पास नहीं थे किताब खरीदने के पैसे
रांची : किताब नहीं खरीद पाने के कारण सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित अलकापुरी चौधरी गली की आभा कुमारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह 10 वीं की छात्रा थी. मारवाड़ी कन्या पाठशाला में पढ़ती थी. पिता विजय चौधरी ऑटो चालक हैं. घर में तंगी की स्थिति रहती थी. इसलिए परिजन उसके लिए किताब खरीद पाने में असमर्थ थे.
पुलिस के अनुसार, आभा स्कूल की किताबें खरीदने के लिए बार-बार पिता को कहती थी. पर गरीबी के कारण उसके पिता किताब नहीं खरीद पा रहे थे. इससे वह परेशान थी. चार दिन पूर्व ही पिता ने उसके लिए कुछ किताबें खरीद कर लायी. पर यह उसकी जरूरत को पूरी नहीं कर सकी. इससे वह और अधिक परेशान रहने लगी.
बाथरूम में लगायी फांसी
जानकारी के अनुसार, आभा शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद बाथरूम में एंगल के सहारे गमछा से लटक गयी. काफी देर तक बाथरूम से नहीं निकलने पर परिजन दरवाजा तोड़ कर अंदर गये. इसके बाद उसे नीचे उतारा, पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. शव को अपने कब्जे में कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.