साथ ही कंचन कुमारी के संवेदक चरित्र प्रमाण पत्र में प्रतिकूल टिप्पणी करके पुलिस अफसरों ने उनके रोजगार को बंद कर दिया है. तदाशा मिश्र की जांच रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने बरियातू थाना के प्रभारी, सदर अंचल इंस्पेक्टर, सदर डीएसपी और एसएसपी को नोटिस भेजा है.
इसके बाद पुलिस आयी और कंचन कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. प्रदीप कुमार के बयान पर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तह प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सुपरविजन में डीएसपी ने आर्म्स एक्ट को छोड़ अन्य धाराओं को सत्य बताया. जिसके बाद कंचन कुमारी और दीपक कुमार के खिलाफ अदालत में चाजर्शीट दाखिल की गयी.