रांची : न्यायालय से रमा खलखो के खिलाफ जारी इश्तेहार का तामिला करा कर रांची पुलिस ने शनिवार को रमा खलखो को फरार घोषित कर दिया. सिटी डीएसपी पीएन सिंह ने कहा रमा खलखो के आवास पर इश्तेहार चिपका दिया गया है.
उन्हें न्यायालय के समक्ष सरेंडर करने के लिए दो जून तक का समय दिया गया है. समय अवधि के बीच सरेंडर नहीं करने पर उनके घर की सामान की कुर्की जब्ती होगी.
इसके लिए न्यायालय में आवेदन दिया जायेगा. सिटी डीएसपी ने कहा इस दौरान रमा खलखो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी.