रांची : स्वास्थ्य विभाग ने पंचायतों को विभाग संबंधी कई अधिकार और जिम्मेवारियां सौंपी है. विभाग के प्रधान सचिव ने इसकी अधिसूचना पहले ही जारी कर दी है. इसके तहत ग्राम पंचायतों को पंचायत स्तर पर क्रियान्वित होनेवाले स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन व मॉनिटरिंग करने हैं.
यहां तक की स्वास्थ्य उप केंद्रों व फील्ड लेबल पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों जैसे एएनएम, मल्टीपरपस वर्कर, सहिया व नर्स को वेतन भी मुखिया की अनुशंसा पर मिलेगा. मुखिया को उक्त सभी कर्मचारियों की उपस्थिति (अटेंडेंस) रजिस्टर में दर्ज करनी है. इसी उपस्थिति के आधार पर मुखिया वेतन से पहले प्रमाण पत्र जारी करेगा.
वहीं छुट्टी (सीएल) के लिए भी मुखिया जी से ही लिखित अनुमति लेनी होगी. सीएल का भी रजिस्टर मेंटेन करना होगा. कुल मिला कर स्वास्थ्य कर्मियों व कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग का काम पंचायतों के हाथ में आ गया है. सरकार ने सभी पंचायतों को स्वास्थ्य उपकेंद्र व अन्य स्वास्थ्य भवनों की मरम्मत व देखरेख के लिए 10 हजार रुपये का फंड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.