रांची : झारखंड/वनांचल आंदोलनकारी चिह्न्किरण आयोग की ओर से आंदोलनकारियों की सूची शनिवार को जारी की गयी. सूची जारी करने में आयोग ने इतनी जल्दबाजी दिखायी की कि इसे रांची के बजाये जमशेदपुर से जारी कर दी गयी. रांची में आयोग का दफ्तर है.
कायदे से यह काम आयोग के अध्यक्ष को करना चाहिए था, लेकिन इसके दो सदस्यों झामुमो के सुधीर महतो व भाजपा के लक्ष्मण टुडू ने ही यह काम कर दिया. आयोग ने पहले चरण में 10 जिलों के 767 आंदोलनकारियों की पहली सूची 30 अप्रैल को जारी की थी. शेष जिलों के लिए अभी स्क्रूटनी चल रही है.
आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर संवाददाताओं को यह सूची दी थी. इस सूची में सिर्फ जिले व आंदोलनकारियों की संख्या का जिक्र था. अध्यक्ष ने कहा था कि नामों की सूची गृह विभाग की वेबसाइट पर बाद में उपलब्ध होगी. वहीं पीआरडी के जरिये इसे मीडिया में जारी करने की भी बात कही गयी थी. यह भी कहा गया था कि यह पहली सूची है, अंतिम नहीं.
पर पांच दिनों बाद भी यह सूची न तो गृह विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है और न ही पीआरडी ने ही इसे जारी किया. इधर नेताद्वय ने जमशेदपुर में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यह सूची जारी कर दी. सूत्रों के अनुसार आयोग के अध्यक्ष भी अपने सहयोगियों की इस जल्दबाजी से हतप्रभ हैं.