पीड़िता के मुताबिक वह लोहरदगा की रहनेवाली है. वह वर्ष 2010 से प्रकाश राय के घर में नौकरानी के रूप में काम करती थी. उसे वहां शारीरिक यातनाएं दी गयी. इधर, अधिवक्ता ने खुद को बेकसूर कहा है. बच्ची के अनुसार उससे जबरन काम कराया जाता था और खाना नहीं दिया जाता था. काम के एवज में रुपये भी नहीं दिये जाते थे. नाबालिग ने पुलिस को यह भी बताया कि जब प्रकाश राय शराब के नशे में रात को घर आता था, तब वह उससे तेल मालिश करवाता था और ईल हरकत करता था. नाबालिग ने प्रकाश राय के भाई टुन्ना पर भी ईल हरकत करने का आरोप लगाया है.
Advertisement
नाबालिग को बंधक बनाने के आरोपी अधिवक्ता गिरफ्तार
रांची: चुटिया के अमरावती कॉलोनी में अधिवक्त प्रकाश राय के घर में कथित रूप से बंधक बनी नाबालिग लड़की (14 वर्ष) को पुलिस ने बुधवार को बरामद किया. युवती ने प्रकाश राय के घर से ही मंगलवार की रात कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर कॉल कर खुद के बंधक बनाये जाने की सूचना दी […]
रांची: चुटिया के अमरावती कॉलोनी में अधिवक्त प्रकाश राय के घर में कथित रूप से बंधक बनी नाबालिग लड़की (14 वर्ष) को पुलिस ने बुधवार को बरामद किया. युवती ने प्रकाश राय के घर से ही मंगलवार की रात कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर कॉल कर खुद के बंधक बनाये जाने की सूचना दी थी. रात में पुलिस ने युवती से बात की थी, लेकिन जिस घर में वह थी, उसका पता बताने में असमर्थ थी. इस कारण पुलिस रात में उसे मुक्त नहीं करा सकी.
बुधवार को फोन का लोकेशन हासिल करने के बाद सिटी डीएसपी सनत सोरेन, चुटिया इंस्पेक्टर इंद्रमणि चौधरी, चुटिया थानेदार विजय सिंह व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के मजिस्ट्रेट ने युवती को मुक्त कराया, जबकि अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया. युवती के बयान पर पुलिस ने प्रकाश राय व उनके भाई टुन्ना राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. टुन्ना की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. लड़की को पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement