रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आग पर काबू पाने के लिए रोजेन बाउर पैंथर छह गुना छह वाहन मंगाया गया है. यह अग्निशमन वाहन ऑस्ट्रिया से मंगाया गया है. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि यूरोपियन देश के अमूमन सभी एयरपोर्ट में आग पर काबू पाने के लिए इसी का इस्तेमाल किया जाता है.
इसकी खासियत यह है कि एयरपोर्ट में या हवाई जहाज में आग लगने पर यह 100 मीटर तक फैली आग को बुझा सकता है. वाहन में 12 हजार लीटर पानी, 1200 लीटर फोम, नाइट्रोजन, सीओटू, कर्मी को सांस लेने के लिए चार उपकरण, केमिकल पाउडर उपलब्ध रहेंगे. वाहन में पांच कर्मी मौजूद रहेंगे. वाहन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.