28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न् भोजन में मिला कीड़ा, सहमे विद्यार्थी

चान्हो : चोरेया स्थित बगीचाटोली प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को मध्याह्न् भोजन में कीड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार को मध्याह्न् भोजन में खिचड़ी बनी थी. हाफ डे होने के कारण पूर्वाह्न् 11 बजे बच्चों को खिचड़ी परोसी गयी, तभी एक बच्चे की नजर कीड़े पर पड़ी. उसने अन्य बच्चों को […]

चान्हो : चोरेया स्थित बगीचाटोली प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को मध्याह्न् भोजन में कीड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार को मध्याह्न् भोजन में खिचड़ी बनी थी. हाफ डे होने के कारण पूर्वाह्न् 11 बजे बच्चों को खिचड़ी परोसी गयी, तभी एक बच्चे की नजर कीड़े पर पड़ी.

उसने अन्य बच्चों को यह बात बतायी.

उनकी खिचड़ी में भी कीड़े मिले. इसके बाद वहां अफरातफरी मच गयी. किसी अनहोनी की आशंका से बच्चे खिचड़ी फेंक कर घर भाग गये. जानकारी मिलने पर बच्चों के अभिभावक, मुखिया भंगा उरांव समेत अन्य लोग स्कूल पहुंचे और प्रधानाध्यापक आशीर्वाद मुखिया संयोजिका सुशांति भगत को खूब फटकारा.

मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के सीआरपी धर्मप्रकाश मिश्र ने मध्याह्न् भोजन का जायजा लिया. बोरे में रखे चावल में कीड़ों की संख्या देख कर वे दंग रह गये. उन्होंने संयोजिका को अच्छी तरह चावल को साफ कर मध्याह्न् भोजन बनाने का निर्देश दिया.

इधर, संयोजिका का कहना है कि प्रतिदिन वह सफाई करने के बाद ही चावल पकाती थी, लेकिन शनिवार को उससे गलती हो गयी. सीआरपी धर्मप्रकाश मिश्र ने चावल का सैंपल अपने साथ बीइइओ को दिखाने के लिए ले गये. मध्याह्न् भोजन में कीड़ा मिलने की सूचना रांची के डीएसइ जयंत मिश्र को भी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें