21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति : कक्षा एक से पांच में 22,311 टेट पास

रांची : कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के 12,621 पद रिक्त हैं. इन पदों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में 22,311 अभ्यर्थी सफल हुए थे. इन अभ्यर्थियों ने कुल 1,68,221 आवेदन जमा किये हैं. एक अभ्यर्थी ने लगभग 13 जिलों से आवेदन […]

रांची : कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के 12,621 पद रिक्त हैं. इन पदों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में 22,311 अभ्यर्थी सफल हुए थे. इन अभ्यर्थियों ने कुल 1,68,221 आवेदन जमा किये हैं.
एक अभ्यर्थी ने लगभग 13 जिलों से आवेदन जमा किया है.
एक समान द्वितीय भाषावाले विद्यार्थी एक से अधिक जिलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 18 जन जातीय व क्षेत्रीय भाषा को शामिल किया गया था. इनमें से कई भाषा एक से अधिक जिले में द्वितीय भाषा के रूप में शामिल की गयी हैं.
एक समान द्वितीय भाषावाले विद्यार्थी वैसे सभी जिले से शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं, जिनमें उनकी द्वितीय भाषा टेट परीक्षा में शामिल की गयी थी. जैसे नागपुरी भाषा राज्य के 12 जिले में द्वितीय भाषा के रूप में शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल थी. नागपुरी को द्वितीय भाषा के रूप में चुननेवाले विद्यार्थी 12 जिला से आवेदन जमा कर सकते हैं.
शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में वैसे विद्यार्थी जिनकी द्वितीय भाषा संताली है, उन्हें सबसे अधिक अवसर मिलेगा. संताली को 15 जिलों में द्वितीय भाषा के रूप में मान्यता प्राप्त है. शिक्षक पात्रता परीक्षा में खोरठा में सबसे अधिक विद्यार्थी सफल हुए हैं. असुर, बिरहोर व माल्तो भाषा में एक भी विद्यार्थी पास नहीं हुए हैं.
जिलों ने जारी की सूची
शिक्षक नियुक्ति को लेकर मेरिट लिस्ट जारी करने की प्रक्रिया जारी है. 26 जनवरी को सभी जिलों में नियुक्ति पत्र बांटने का निर्देश दिया गया है. 22 जनवरी तक काउंसलिंग पूरी कर ली जायेगी. अब तक हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, चतरा, साहेबगंज, गोड्डा, दुमका, सरायकेला, गिरिडीह, लातेहार जिलों द्वारा सूची जारी कर दी गयी है. इनमें से कुछ जिलों में काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है. रांची में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गयी है.
50 % पद पारा शिक्षकों के लिए
शिक्षकों की सीधी नियुक्ति के लिए चिह्न्ति 50 फीसदी पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं. आरक्षण का लाभ सर्व शिक्षा अभियान के तहत दो वर्ष तक अटूट सेवा करनेवाले पारा शिक्षकों को ही मिलेगा. आरक्षित सीट के अनुपात में पारा शिक्षक के सफल नहीं होने पर सीट अन्य विद्यार्थियों से भरी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें