Advertisement
13 हजार शौचालय बनायेगा सीसीएल
रांची : प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के तहत सीसीएल 12,895 शौचालयों का निर्माण या जीर्णोद्धार करेगा.भारत सरकार के मानव संसाधन विभाग ने कंपनी को झारखंड के अतिरिक्त ओड़िशा, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शौचालय का निर्माण व जीर्णोद्धार का लक्ष्य दिया है. इसके लिए 7296 स्कूलों को चिह्न्ति किया गया है. इसके लिए सर्वे […]
रांची : प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के तहत सीसीएल 12,895 शौचालयों का निर्माण या जीर्णोद्धार करेगा.भारत सरकार के मानव संसाधन विभाग ने कंपनी को झारखंड के अतिरिक्त ओड़िशा, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शौचालय का निर्माण व जीर्णोद्धार का लक्ष्य दिया है.
इसके लिए 7296 स्कूलों को चिह्न्ति किया गया है. इसके लिए सर्वे टीम भी बनायी गयी है. कई स्कूलों में शिलान्यास का काम भी कंपनी के स्तर से किया गया है. सीसीएल इस बार अपनी सीएसआर स्कीम के तहत झारखंड के आसपास के राज्यों में भी काम कर रहा है.
तीनों राज्यों के लिए अलग-अलग टीम
झारखंड के अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन के तहत चयनित अन्य तीनों राज्यों के लिए टीम का गठन किया गया है. तीनों टीमों का नेतृत्व महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी को दिया गया है. यूपी की टीम का नेतृत्व ऑपरेशन एंड समन्वय के महाप्रबंधक जे तिवारी कर रहे हैं. इनके साथ विपिन कुमार, रत्नेश श्रीवास्तव, एसडी सिंह, रवि प्रकाश सिंह तथा आरपी सिंह भी रखे गये हैं.
ओड़िशा की टीम का नेतृत्व जीएम (पीएंडआइआर) आरएस महापात्र कर रहे हैं. इसमें एसके घोष, एच चक्रवर्ती, एसएन भट्ट, एन मोहंती व रॉबिन गुप्ता को रखा गया है. छत्तीसगढ़ की टीम में जीएम (ऑपरेशन व कोर्डिनेशन) जे तिवारी, एके सिंह, बीके सिन्हा, आरपी ठाकुर, विक्की कुमार व एसएस प्रसाद को रखा गया है.
किस राज्य के कौन-कौन से जिलों में होना है निर्माण
छत्तीसगढ़: बलरामपुर, जशपुर, सरगूजा, सुरजपूर
ओड़िशा : बारागढ़, बालासोर, देवगढ़, केंद्रापाड़ा, क्योंझर, मयूरभंज, सुंदरगढ़
उत्तर प्रदेश : मिर्जापुर व वाराणसी
झारखंड : रांची, रामगढ़, पलामू, पाकुड़, खूंटी, जामताड़ा, हजारीबाग, गिरिडीह, गढ़वा, चतरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement