23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के मामले में न पड़े पुलिस : रघुवर दास

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिल कर उनकी शिकायतें सुनी. उन्होंने बाद में रांची के उपायुक्त, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी और बिजली विभाग के जीएम को तलब किया. इन अधिकारियों के साथ अलग से बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि छोटे-छोटे मामले मुख्यमंत्री के पास […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिल कर उनकी शिकायतें सुनी. उन्होंने बाद में रांची के उपायुक्त, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी और बिजली विभाग के जीएम को तलब किया. इन अधिकारियों के साथ अलग से बैठक की.
उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि छोटे-छोटे मामले मुख्यमंत्री के पास नहीं आने चाहिए. ऐसा होने पर पता चलता है कि नीचे में काम नहीं हो रहा है. यदि जिला स्तर पर समस्याओं का निबटारा होता, तो ऐसी शिकायतें नहीं आती. ज्यादा शिकायतें थानों से : मुख्यमंत्री ने कहा : सबसे ज्यादा शिकायतें थानों को लेकर मिल रही हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जमीन के मामले में पुलिस हस्तक्षेप न करे. वह जमाना गया, जब कोई दबंग जो चाहता था, वही होता था. अब कानून का राज है, सबको समान दृष्टि से देखना होगा.
मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग के जीएम से कहा कि ट्रांसफारमर जलने के बाद नहीं बदले जाने की दर्जनों शिकायतें मिली हैं. कहीं लो-वोल्टेज, तो कहीं बिजली नहीं रहने की शिकायतें मिली हैं. उन्होंने इन समस्याओं को समय सीमा के अंदर निबटाने का आदेश दिया.
विधि-व्यवस्था बनाये रखने की पूरी छूट
सीएम ने कहा कि शहर में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन को पूरी छूट दी जायेगी. राज्य में कानून का शासन दिखना चाहिए. यदि गड़बड़ी की शिकायतें मिलेंगी, तो संबंधित पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
शहर के थानेदार शहर में ही दिखते हैं : सीएम ने कहा कि उन्हें पता है कि कुछ ऐसे भी थानेदार हैं जो रांची, जमशेदपुर जैसे शहरों में ही दिखते हैं. जबकि गांव में रहनेवाले थानेदारों को शहर का दर्शन नहीं होता. ऐसा नहीं होना चाहिए.

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आमलोगों ने समस्याएं रखीं,नाली से लेकर नियुक्ति तक की फरियाद
भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास का दरबार लगा. इसमें विभिन्न जिलों से आये भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आमलोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. मुख्यमंत्री दरबार में नाली बनाने से लेकर नियुक्ति कराने तक की फरियाद लगायी गयी. लोगों ने ट्रांसफारमर नहीं लगाने, पुलिस की लापरवाही, जबरन जमीन पर कब्जा करने की भी शिकायत की. मुख्यमंत्री ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया. कहा कि कार्रवाई के बाद उनके मोबाइल नंबर पर सूचना दे दी जायेगी.
मुख्यमंत्री दरबार में शामिल होने को लेकर सुबह से ही प्रदेश कार्यालय में भीड़ लगी थी. पहले मुख्यमंत्री से मिलने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया गया. लगभग 250 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया. समय कम होने के कारण मुख्यमंत्री लगभग 150 लोगों से मिले. इसके बाद प्रदेश कार्यालय में जमा आवेदनों को भेजने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री रघुवर दास सुबह 11.30 बजे कार्यालय पहुंचे. दिन के 11.45 बजे से जनता दरबार शुरू हुआ. लगभग डेढ़ घंटे तक कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनने के बाद वे 1.20 बजे प्रदेश कार्यालय से रवाना हुए.
सुबह साढ़े पांच बजे से पहुंचने लगे थे कार्यकर्ता
मुख्यमंत्री दरबार को लेकर कार्यकर्ता सुबह साढ़े पांच बजे से ही प्रदेश कार्यालय पहुंचने लगे थे. कई कार्यकर्ता ट्रेन से उतरने के बाद सीधे प्रदेश कार्यालय पहुंचे. प्रदेश कार्यालय में मौजूद पदाधिकारियों ने उन्हें चाय पिलायी, जिसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन किया गया.
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं की सराहना की
भाजपा के कार्यकर्ताओं अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आये थे. इसमें किसी का कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं था. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस पर कार्यकर्ताओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की ओर से उठायी गयी समस्याओं को तत्काल समाधान करने का प्रयास किया जायेगा.
प्लास्टर लगने के बावजूद पहुंचे सुखदेव
हाथ-पैर में प्लास्टर लगा होने के बावजूद मांडू से सुखदेव साव अपने बेटे किशन कुमार के साथ पहुंचे. सुखदेव ने कहा अगर उनके आवेदन पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे प्रदेश कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करेंगे. उन्होंने बताया कि 64 डिसमिल जमीन पर कब्जा करने को लेकर उन पर जानलेवा हमला किया गया था. उनके हाथ-पैर तोड़ दिये गये. इसको लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एसपी से शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने बताया कि पहले भी उन्होंने अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. मुख्यमंत्री ने सुखदेव को शनिवार की शाम तक कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
संबद्धता मिली नहीं, कर लिया एडमिशन
रिम्स कॉलेज ऑफ नर्सिग की छात्र शशि उरांव और पार्वती भी मुख्यमंत्री से मिलीं. उन्होंने बताया कि बेसिक बीएससी नर्सिग में 45 छात्रओं का नामांकन कर लिया गया है, लेकिन अब तक संस्थान का निबंधन हीं हुआ है. रजिस्ट्रेशन नहीं होने की वजह से छात्रएं असमंजस की स्थिति में हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव से बात कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.
..फिर भी काम शुरू नहीं
भाजपा कार्यकर्ता इंद्रजीत यादव ने कहा कि सेरेगढ़ा से गणोशपुर तक की सड़क निर्माण को लेकर 16 बार टेंडर निकाला गया है, लेकिन अब तक काम नहीं शुरू हो पाया है. नक्सलियों की वजह से कोई यहां काम नहीं करना चाहता है. पूर्व संसाद इंदर सिंह नामधारी, पूर्व विधायक बैजनाथ राम ने भी इसको लेकर प्रयास किया था. श्री यादव ने कहा कि सड़क नहीं बनने के कारण तीन हजार से ज्यादा लोगों को परेशानी हो रही है. आखिर इस समस्या का निदान कैसे होगा.
नेताओं ने संभाली व्यवस्था
मुख्यमंत्री के कार्यकर्ता दरबार में प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, मुख्यालय प्रभारी गामा सिंह, प्रदेश कार्यालय मंत्री मधुसूदन जारूहार, शिवपूजन पाठक, संजय सेठ, सुनील साहू, संजय जायसवाल, सुशील दुबे समेत कई नेता व्यवस्था संभालने में जुटे हुए थे.
नि:शक्तों ने मांगे काम
नि:शक्त रवि रंजन कुमार और अनवारूल हक ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की.
रवि रंजन ने कहा कि वे समाज के उद्धार कराना चाहते हैं. उन्हें भी जिम्मेवारी सौंप जाये. इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें नि:शक्तों की कमेटी बनाने को कहा. रवि रंजन ने बताया कि रैगिंग की वजह से उन्होंने एग्रीकल्चर की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी है. अब समाज के लिए काम करना चाहते हैं. अनवारूल ने कहा कि उन्होंने सातवीं तक पढ़ाई
की है.
मुख्यमंत्री दरबार में आयी प्रमुख शिकायतें
प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय 1984-85 में कार्यरत शिक्षाकर्मियों की सेवा को मान्यता दी जाये. साथ ही उन्हें वेतन का भुगतान कराया जाये.
कोयलकारो विद्युत परियोजना को अविलंब शुरू किया जाये.
निरसा में अवैध कोयला तस्करी पर लगे रोक, थाना प्रभारी के खिलाफ की जाये कार्रवाई
खान भूतत्व विभाग में दैनिक पारिश्रमिक पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को उचित राशि का भुगतान कराया जाये.
लैंपस-पैक्स के माध्यम से हो किसानों से धान का क्रय
चिट फंड कंपनियों के चेयरमैन व निदेशकों की अविलंब गिरफ्तारी हो, निवेशकों का पैसा लौटने को लेकर कार्रवाई की जाये.
सव्रे करा कर वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व विकलांग पेंशन का भुगतान कराया जाये.
बीपीएल लाभुकों का नये सिरे से सव्रे करा कर बायोमिट्रिक सिस्टम में सिडिंग की जाये.
डोरंडा अस्पताल में 24 घंटे सुविधाएं बहाल की जाये. रात्रि सेवा में डॉक्टर और नर्स को प्रतिनियुक्त किया जाये.
महिला व्यवसायियों को प्रोत्साहित किया जाये, राज्य की क्षति पहुंचाने वाले झारखंड बिजली वितरण निगम के दोषी अफसरों पर कार्रवाई हो.
प्रदेश पदाधिकारी जो सीएम रघुवर दास से मिले
जनसमस्याओं को लेकर प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, प्रेम मित्तल, ऊषा पांडेय, डॉ प्रहलाद वर्णवाल, राकेश भास्कर, रागिनी सिन्हा, मधुराम साहू, प्रेम कटारूका, मंजु सिंह समेत कई नेता मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले.
मांडर विधायक के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल
मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला. इन्होंने इटकी में एम्स निर्माण की मांग की.
हर जिले में लगाया जायेगा जनता दरबार
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बजट सत्र के बाद सभी जिलों में जनता दरबार लगाया जायेगा. आमलोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा जायेगा. जिले की जनता अपने क्षेत्र में लगने वाले जनता दरबार में अपनी बात रख सकती है. मुख्यमंत्री आवास में शिफ्ट होने के बाद वे प्रत्येक शनिवार को शाम चार से छह बजे तक जनता दरबार लगायेंगे. इसके अलावा वे प्रत्येक शनिवार को दिन के 10 बजे से एक बजे तक प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें