27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को दी हेलमेट पहनने की सलाह

रांची : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सेल व रांची ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को राजधानी के कई स्थानों पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया. इसमें सिटी सह ट्रैफिक एसपी अनूप बिरथरे समेत सेल के अधिकारी शामिल हुए. अभियान की शुरुआत बिरसा चौक से हुई. वहां सेल की ओर से जागरूकता से संबंधित एक वाहन लगाया […]

रांची : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सेल व रांची ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को राजधानी के कई स्थानों पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया. इसमें सिटी सह ट्रैफिक एसपी अनूप बिरथरे समेत सेल के अधिकारी शामिल हुए.
अभियान की शुरुआत बिरसा चौक से हुई. वहां सेल की ओर से जागरूकता से संबंधित एक वाहन लगाया था, जिसमें ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जा रही थी. साथ ही अधिकारी वाहन चालकों को रोक कर ट्रैफिक नियमों की जानकारी व सुझाव दे रहे थे.
एक युवक ने अपना हेलमेट पीछे लटकाये हुआ था. अधिकारियों ने युवक को समझाया, जिसके बाद युवक ने हेलमेट लगाने का संकल्प लिया. बिरसा चौक के बाद डीपीएस स्कूल में छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी. दोपहर में सेल के अधिकारी अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, हरमू रोड व रातू रोड में अभियान चलाया.
सेल सुरक्षा संगठन के लोगों का कहना था कि सड़क सुरक्षा हम सभी की जिम्मेवारी है. गुरुवार के अभियान में सेल के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर बीबी मिश्र, डीजीएम एस वशिष्ट, सहायक प्रबंधक (सुरक्षा) सुरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा ) केके बाग सहित सेल के कई कर्मचारी अभियान में शामिल थे.
आज अलबर्ट एक्का पर जागरूकता अभियान
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सेल व रांची ट्रैफिक पुलिस की ओर से शुक्रवार को अलबर्ट एक्का चौक पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान मेकन चौक व सुजाता चौक पर भी लोगों को जागरूक किया जायेगा. उसके बाद सेल के अधिकारी गुरुनानक स्कूल में अभियान चलायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें