27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना ने मकान में छिपे आतंकी को मार गिराया

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक मकान में छिपे आतंकवादी को मार गिराया. मकान में आतंकी के छिपे होने की सूचना पर सेना तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त दल ने सोपोर के सोफी हमाम में खोजी अभियान शुरू किया. इस दौरान सुरक्षाबलों के जवान जब मकान की ओर […]

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक मकान में छिपे आतंकवादी को मार गिराया. मकान में आतंकी के छिपे होने की सूचना पर सेना तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त दल ने सोपोर के सोफी हमाम में खोजी अभियान शुरू किया. इस दौरान सुरक्षाबलों के जवान जब मकान की ओर बढ़े, उसी समय वहां छिपे आतंकवादी ने स्वचालित हथियार से उन पर गोलीबारी शुरू की दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान वहां अतिरिक्त सुरक्षाबल भी भेजे गये और इलाके से निकले वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया. आसपास के मकानों को भी खाली करा दिया गया था. सुरक्षाबलों और छिपे आतंकवादी के बीच कई घंटों तक गोलीबारी होती रही. आखिरकार सुरक्षाबलों ने मकान के उस हिस्से को विस्फ्कोट कर उड़ा दिया, जहां से आतंकवादी उन पर गोलियां चला रहा था. बाद में घर के अंदर से आतंकवादी का शव बरामद किया गया. इससे पहले आशंका जतायी जा रही थी कि मकान में दो आतंकी छिपे हैं और उनमें से एक लश्कर का कमांडर हो सकता है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें