23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना, पुलिस ने पुंछ में आतंकवादी ठिकाना ध्वस्त किया

जम्मू. पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने जम्मू-कश्मीर के पुुंछ जिले में एक आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त किया, जहां से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किये गये. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने पर पुलिस और राष्ट्रीय राहफल्स ने बड़गाम जिले से लगे हिलकाका के निकट टाटाकुटी […]

जम्मू. पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने जम्मू-कश्मीर के पुुंछ जिले में एक आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त किया, जहां से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किये गये. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने पर पुलिस और राष्ट्रीय राहफल्स ने बड़गाम जिले से लगे हिलकाका के निकट टाटाकुटी के आम इलाके में मंगलवार को तलाश अभियान शुरू किया. अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान आतंकवादी ठिकाना ध्वस्त किया गया. वहां से दो यूबीजीएल, दो चीनी ग्रेनेड, एक एके मैगजीन, 103 चक्र पाइका, 51 चक्र एके, एक दूरबीन, दो मोटर बम, एक वायरलेस सेट बैटरी, चार रिमोट से संचालित होने वाले आइइडी, एक स्थानीय आइइडी बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज करा दिया गया है और जांच शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें