नयी दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने मंगलवार को भारत से कहा है कि वह इस साल के अंत में पेरिस में एक ‘अर्थपूर्ण’ जलवायु परिवर्तन समझौते तक पहुंचने में एक नेतृत्वकारी भूमिका निभायें. संयुक्त राष्ट्र का जलवायु सम्मेलन इस साल 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक पेरिस में आयोजित किया जाना है. इस दौरान ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन कम करने के लिए बने एक वैश्विक समझौते को अंतिम रूप दिया जाना है. बान ने कहा, ‘जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर जारी हमारे प्रयासों के लिए मैं, भारत के नेतृत्व पर यकीन करता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि संयुक्त राष्ट्र के एक बेहद महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में और एक बेहद तेज गति से विकसित होती अर्थव्यवस्था के रूप में भारत को जलवायु परिवर्तन पर जिम्मेदार होना चाहिए, ताकि वे दिसंबर में पेरिस में एक सार्वभौमिक एवं अर्थपूर्ण जलवायु परिवर्तन समझौते तक पहुंच सकें.’ इसे एक ‘नयी और राजनैतिक जिम्मेदारी’ बताते हुए उन्होंने कहा, ‘प्रकृति हमारा इंतजार नहीं करती. वह हमारे साथ मोलभाव नहीं करती. इंसानों को ही टिकाऊ विकास सुनिश्चित करने के लिए आगे बढ़ कर आना होगा. जलवायु परिवर्तन हमारे दौर का एक प्रमुख मुद्दा है.’
BREAKING NEWS
पेरिस जलवायु समझौते में प्रमुख भूमिका निभायें भारत : मून
नयी दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने मंगलवार को भारत से कहा है कि वह इस साल के अंत में पेरिस में एक ‘अर्थपूर्ण’ जलवायु परिवर्तन समझौते तक पहुंचने में एक नेतृत्वकारी भूमिका निभायें. संयुक्त राष्ट्र का जलवायु सम्मेलन इस साल 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक पेरिस में आयोजित किया जाना है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement