27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात पार्किग स्थल बनेंगे

रांची: राजधानी की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर नगर निगम अब अपने वाहन पड़ाव व पार्किग स्थलों की संख्या में बढ़ोतरी की योजना बना रहा है. शहर की खाली जमीन व सरकारी विभागों की खाली पड़ी भूमि पर पार्किग स्थल निर्माण करने की योजना है. नगर निगम द्वारा तैयार इस योजना के तहत […]

रांची: राजधानी की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर नगर निगम अब अपने वाहन पड़ाव व पार्किग स्थलों की संख्या में बढ़ोतरी की योजना बना रहा है. शहर की खाली जमीन व सरकारी विभागों की खाली पड़ी भूमि पर पार्किग स्थल निर्माण करने की योजना है.
नगर निगम द्वारा तैयार इस योजना के तहत नगर निगम सकरुलर रोड स्थित पुराना जेल परिसर, मेन रोड स्थित एडी पॉल के सामने का स्थान, शहीद चौक स्थित रांची विवि की खाली पड़ी जमीन, मेन रोड में हनुमान मंदिर के पीछे, मारवाड़ी गली जिला स्कूल की जमीन, बकरी बाजार में निगम की खाली पड़ी भूमि पर पार्किग स्थल बनाने की योजना है. ज्ञात हो शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीआइजी ने निगम को इन स्थलों पर पार्किग निर्माण करने का सुझाव दिया था.
10 पड़ावों को रद्द करेगा निगम
शहर को जाम मुक्त करने के लिए नगर निगम अपने 10 ऑटो पड़ाव व पार्किग स्थलों का टेंडर रद्द करेगा. जिन पड़ावों व पार्किग स्थलों का टेंडर रद्द किया जाना है, उनमें रातू रोड दुर्गा मंदिर के पीछे का स्टैंड, नामकुम रेलवे स्टेशन का टेंपो पड़ाव, जिला परिवहन कार्यालय के समक्ष का पड़ाव, आइटीआइ बस स्टैंड, बिरसा बस स्टैंड के समीप का पड़ाव, जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स के सामने का पड़ाव, रोस्पा टावर के सामने का पड़ाव, रामगढ़ ट्रैकर स्टैंड के सामने का ऑटो पड़ाव, उपहार सिनेमा के सामने का पड़ाव व रिलायंस मार्ट के सामने का ऑटो स्टैंड शामिल हैं.
बस भाड़े को लेकर 20 को बैठक : रांची. बस भाड़े को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने 20 जनवरी को दिन के 12.30 बजे से बस मालिकों की बैठक बुलायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें