गिद्दा व भांगड़ा होगा आकर्षण का केंद्र वरीय संवाददाता रांची. झारखंड सिख फेडरेशन की ओर से 13 जनवरी को गुरुनानक स्कूल सभागार परिसर में सांझी लोहड़ी का आयोजन किया जायेगा. शाम सात बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, जो रात दस बजे तक चलेगा. इसमें सांझी लोहड़ी जलायी जायेगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. अध्यक्ष सरदार रंजीत सिंह हैप्पी ने प्रेस मीट में कहा कि पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें आकर्षण का केंद्र गिद्दा व भांगड़ा होगा. यह कार्यक्रम जमशेदपुर के कलाकारों की ओर से पेश किया जायेगा. इसमें कई कलाकार पंजाब के हैं. इसके अलावा बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा, यह पंजाबी संस्कृति पर आधारित होगा. इसमें बुगी-बुगी के कलाकार प्रीति ज्योत भी हिस्सा लेंगे. यहां प्रवेश कूपन के माध्यम से होगा. खाने-पीने के स्टॉल भी लगे रहेंगे. मौके पर संरक्षक सरदार ज्योति सिंह मथारू, नवजोत अलंग रुबल, अमरजीत, दलजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह कार्यक्रम लोगों को खूब पसंद आयेगा.
BREAKING NEWS
13 को लोहड़ी का आयोजन
गिद्दा व भांगड़ा होगा आकर्षण का केंद्र वरीय संवाददाता रांची. झारखंड सिख फेडरेशन की ओर से 13 जनवरी को गुरुनानक स्कूल सभागार परिसर में सांझी लोहड़ी का आयोजन किया जायेगा. शाम सात बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, जो रात दस बजे तक चलेगा. इसमें सांझी लोहड़ी जलायी जायेगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. अध्यक्ष सरदार रंजीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement