रांची: स्पीकर पद को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष की मुश्किलें बढ़ा सकता है. विपक्षी खेमे में साझा उम्मीदवार देने की रणनीति बन रही है. झाविमो ने इसके लिए पहल की है.
सोमवार को झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने प्रतिपक्ष के नेता अजरुन मुंडा से बात भी की है. झाविमो नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय से भी बातचीत की है. विपक्ष की ओर से साझा उम्मीदवार प्रोजेक्ट करने के लिए दूसरे विधायकों को मनाने की कोशिश हो रही है. राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, विपक्ष इस होम वर्क में जुटा है कि सत्ता पक्ष से ही किसी गैर दलीय उम्मीदवार पर सहमति बनायी जाये.
सत्ता पक्ष के ऐसे मोहरे की तलाश की जा रही है, जिसके साथ दो-तीन विधायक साथ चले आयें. ऐसे में सत्ता पक्ष की मजबूरी होगी कि वह विपक्ष से उतारे गये उम्मीदवार के समर्थन में खड़ा हो. सत्ता पक्ष के एक गैर दलीय विधायक को आगे भी बढ़ाया गया है.