पिठोरिया: पिठोरिया-रांची मार्ग पर मुड़हर पहाड़ के समीप सोमवार को एक प्यागो टेंपो (जेएच01एक्यू-2060) के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये. मृतकों में पिठोरिया के हसीब खान (10) व मेढ़ी निवासी सुखदेव गोप (50) शामिल हैं. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक रांची-पतरातू मार्ग जाम रखा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो यात्रियों को लेकर जा रहा था.
टेंपो की रफ्तार काफी तेज थी. मुड़हर पहाड़ के समीप एक कुत्ता को बचाने के क्रम में चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे टेंपो असंतुलित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में हसीब खान की मौके पर ही मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल सुखदेव गोप की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. अन्य घायलों में उरुगुटू निवासी बंधन के हाथ की हड्डी टूट गयी है, जबकि सुकरा उरांव, जतरू गोप, अख्तरी एवं एक अन्य महिला शामिल हैं.
जानकारी मिलते ही ग्रामीण सड़क पर उतर आये. वे अपराह्न् करीब एक बजे रांची-पतरातू मार्ग जाम कर मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. इससे पिठोरिया से रांची, विकास, पतरातू और ठाकुरगांव जाने वाली सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. सूचना मिलते ही कार्यालय की ओर से हलका कर्मचारी सोहन सिंह मुंडा पहुंचे. उन्होंने मृतकों के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये की सहायता राशि दी व अन्य मांगों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को जानकारी देने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम अपराह्न् करीब पांच बजे हटा. इधर, हसीब खान के परिजन को कांग्रेस के सुरेश बैठा ने दो हजार रुपये की आर्थिक मदद की.