रांची : गंगाघाट के पास ओवरहेड तार टूट जाने के कारण धनबाद से भुवनेश्वर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस,पटना-हटिया सुपर फास्ट एक्सप्रेस व चौपन-रांची एक्सप्रेस ट्रेन फंस गयी है.जिस कारण यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रूकी पड़ी है.जिससे यात्री परेशान है. यह घटना शाम 7.40 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार तीन पोल का यह तार टूट गया. जिसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दे दी गयी . जिसके बाद टाटीसिल्वे व मूरी से दो टावर ट्रेन भेजा गया.जिसके सहारे उक्त खराबी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा था.यह तार कैसे टूटा इसकी जांच की जायेगी. वहीं देर रात उक्त खराबी को दूर कर यातायात सामान्य कर दी जायेगी.समाचार लिखे जाने तक इस खराबी को दूर नहीं किया जा सका था. वहीं दिन में आनेवाली जम्मुतवी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेेनें भी काफी विलंब से रांची आयी.वहीं रांची से खुलनेवाली अधिकतर ट्रेनें सामान्य रूप से खुली.
गंगाघाट के पास ओएचइ वायर टूटा,गरीब रथ सहित अन्य ट्रेंने फंसी
रांची : गंगाघाट के पास ओवरहेड तार टूट जाने के कारण धनबाद से भुवनेश्वर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस,पटना-हटिया सुपर फास्ट एक्सप्रेस व चौपन-रांची एक्सप्रेस ट्रेन फंस गयी है.जिस कारण यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रूकी पड़ी है.जिससे यात्री परेशान है. यह घटना शाम 7.40 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार तीन पोल का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement