रांची: बीज और कृषि उपकरण की खरीद में हुई करीब 46 करोड़ की गड़बड़ी में जांच के दौरान निगरानी ब्यूरो ने 20 करोड़ रुपये के कुआं घोटाला का खुलासा किया है. रिपोर्ट में पाया गया है कि कृषि विभाग के अफसरों ने कम व्यास का कुआं खुदवाया है.
इस बात का खुलासा तब हुआ, जब राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थापित 112 बीडीओ की रिपोर्ट निगरानी ब्यूरो के पास पहुंची. रिपोर्ट की समीक्षा शुरू कर दी गयी है. आरंभिक समीक्षा में पाया गया कि राज्य के विभिन्न प्रखंडों में 931 कुओं का निर्माण किया जाना था, जिसका व्यास करीब 20 फीट होना था. जांच में पाया गया कि 931 कुओं में से 361 कुओं का व्यास महज 10-12 फीट ही है. अफसरों ने ऐसे कम व्यास वाले कुओं को 20 फीट दिखा कर लाभुकों को भुगतान भी कर दिया. अब निगरानी के अफसर राज्य के अन्य बीडीओ के रिपोर्ट के इंतजार में हैं, जिसके बाद पूरी रिपोर्ट तैयार की जायेगी. फंस सकते हैं अफसर : निगरानी ब्यूरो के अफसरों के मुताबिक जांच के दौरान मामले में गड़बड़ी बरतने का आरोप जिन अफसरों पर सही पाया गया है, उनमें कृषि विभाग के अधिकारी राजेश प्रसाद सिंह, अजेश्वर प्रसाद सिंह, अंजनी, पीयूष कुजूर, अरुण कुमार, अनिरुद्ध कुमार, भवेश नारायण ठाकुर व दिनेश प्रसाद शर्मा शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ पहले से ही गिरफ्तारी का वारंट जारी है.
आठ मोबाइल कंपनियां कार्यरत हैं. नेटवर्क की समस्या अन्य किसी की सेवा के साथ नहीं है. गौरतलब है कि बीएसएनएल से ही सभी कंपनियां फ्रीक्वेंसी लेकर नेटवर्क उपलब्ध कराती हैं, फिर भी उनका नेटवर्क बीएसएनएल से बेहतर होता है.