लेवी नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकीव्यवसायी को जेल में बंद शहनावज पर शक रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला निवासी व्यवसायी मो आजाद से झारखंड जन संघर्ष मुक्ति मोरचा (जेजेएमपी) के उग्रवादियों के नाम पर एक लाख रुपये लेवी मांगी गयी है. इससे संबंधित एक पत्र भी व्यवसायी को भेजा गया है. जिसमें लेवी की रकम नहीं देने पर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी गयी है. पत्र में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है. जिसमें संपर्क कर जल्द- जल्द बताये गये स्थान पर लेवी की रकम पहुंचाने का निर्देश व्यवसायी को दिया गया है. घटना के बाद से व्यवसायी काफी डर गये हैं. मामले को लेकर व्यवसायी मो आजाद ने मंगलवार को लिखित शिकायत दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ केस कर लिया है. पुलिस के अनुसार व्यवसायी से पूर्व से जेल में बंद एक अपराधी शह नवाज पर भी शक जाहिर किया है. लोअर बाजार पुलिस के अनुसार व्यवसायी से पूर्व में भी मो शहनवाज 30 हजार रुपये रंगदारी मांग चुका है. लेकिन वर्तमान में वह एक केस में जेल में बंद है. इसलिए मो आजाद को इस साजिश के पीछे मो शहनवाज के हाथ होने पर शक है.पुलिस के अनुसार व्यवसायी ने जो मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया है. उस मोबाइल नंबर धारक व्यक्ति के संबंध में तकनीकी शाखा की मदद से पड़ताल शुरू कर दी गयी है. जल्द ही मोबाइल नंबर धारक व्यक्ति का सत्यापन कर लिया जायेगा. इस घटना के पीछे किसी मोबाइल नंबर धारक व्यक्ति को फंसाने की साजिश तो नहीं. इस बिंदु पर भी पड़ताल की जा रही है.
BREAKING NEWS
जेजेएमपी के उग्रवादियों के नाम पर व्यवसायी से मांगी एक लाख लेवी
लेवी नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकीव्यवसायी को जेल में बंद शहनावज पर शक रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला निवासी व्यवसायी मो आजाद से झारखंड जन संघर्ष मुक्ति मोरचा (जेजेएमपी) के उग्रवादियों के नाम पर एक लाख रुपये लेवी मांगी गयी है. इससे संबंधित एक पत्र भी व्यवसायी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement