Advertisement
अमीर लोग बन बैठे हैं बीपीएल
रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र में सोमवार से ऑनलाइन पीडीएस सिस्टम लागू हो गया. इसकी शुरुआत राज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने एक लाभुक को अनाज उपलब्ध करा कर की. मौके पर मुख्य सचिव श्री चक्रवर्ती ने कहा कि यह सिस्टम काफी अच्छा है लेकिन, बीपीएल सूची में सुधार की जरूरत है. जो […]
रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र में सोमवार से ऑनलाइन पीडीएस सिस्टम लागू हो गया. इसकी शुरुआत राज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने एक लाभुक को अनाज उपलब्ध करा कर की.
मौके पर मुख्य सचिव श्री चक्रवर्ती ने कहा कि यह सिस्टम काफी अच्छा है लेकिन, बीपीएल सूची में सुधार की जरूरत है. जो बीपीएल हैं उनका नाम सूची में नहीं मिलता और जो एपीएल हैं वो बीपीएल बन कर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में वह सीएम को पूरी जानकारी देंगे. बीपीएल का सर्वे होना चाहिए. मुख्य सचिव ने कहा कि इस सिस्टम से फरजीवाड़े पर अंकुश लगेगा.
साथ ही अनाज की कालाबाजारी भी रुकेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डाटा कलेक्शन की सीडी यहां से नहीं भेजी गयी, जिस वजह से राशन कार्ड वितरण में विलंब हो रहा है. इसे सरकार ने गंभीरता से लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement