27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर वाहन लगा कर कर रहे खरीददारी, लगा जुर्माना

रांची : ट्रैफिक पुलिस की ओर से राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को अतिक्रमण हटाने और सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़ी वाहनों से जुर्माना वसूले गये है. अभियान शहीद मैदान के पास चलाया गया. इस दौरान सड़क पर वाहन खड़ा कर सब्जी खरीदने वाले लोगों पर जुर्माना वसूला गया. पुलिस द्वारा जुर्माने […]

रांची : ट्रैफिक पुलिस की ओर से राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को अतिक्रमण हटाने और सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़ी वाहनों से जुर्माना वसूले गये है. अभियान शहीद मैदान के पास चलाया गया. इस दौरान सड़क पर वाहन खड़ा कर सब्जी खरीदने वाले लोगों पर जुर्माना वसूला गया. पुलिस द्वारा जुर्माने की नोटिस लगाने के बाद बाजार में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में लोग अपने वाहन की ओर दौड़े. इस संबंध में जगन्नाथपुर थाने के ट्रैफिक थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि लोगों को कई बार चेतावनी दी गयी है लेकिन इसके बाद भी लोग सड़क पर वाहन लगाते है. गलत पार्किंग के लिए 180 रुपया जुर्माना किया गया. वहीं विधानसभा सत्र को लेकर रविवार को विधानसभा गेट के दाहिने ओर लगे पान दुकान, ठेला को जिला प्रशासन द्वारा हटाया गया. इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानदार आनन-फानन में दुकान को धकेल कर दूर ले जाते देखे गये. उल्लेखनीय है जिला प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ गत शनिवार को अवैध रूप से अतिक्रमण कर लगाने वाले दुकानों को हटाने के लिए विधान सभा के पास पहुंची थी. लेकिन दुकानदारों ने रविवार तक का समय मांगा था. जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम वहां से लौट आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें