घूस लिया हुआ पैसा भी वापस करवाऊंगा रांची: रांची नगर निगम में भ्रष्टाचार व्याप्त है. यह किसी से छुपा नहीं है. परंतु अब ऐसा नहीं होगा. नगर निगम के अधिकारी हो या कर्मचारी उन्हें सिस्टम के दायरे में काम करना होगा. नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को यहां जटिल बना दिया गया है. उसमें सुधार किया जायेगा. ऐसा सिस्टम बनाया जायेगा जिसमें बिना रिश्वत के तय समय में काम हो जायेगा. उक्त बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रविवार को ब्राह्मण धर्मशाला में विशेष बातचीत के क्रम में कही. श्री सिंह ने कहा कि नक्शा पास करने की लचर व्यवस्था में सुधार के लिए निगम में सॉफ्टवेयर लगाया जायेगा. इससे नक्शा एक सिस्टम के तहत तय दिनों में पास हो जायेगा. इससे अफसरों व कर्मचारियों द्वारा जो डिमांड की जाती है. उस पर रोक लगेगी. घूस लिया हुआ पैसा भी वापस कराऊंगा: मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उन्हें बहुत सारे लोगों से इस संबंध में शिकायत मिली है कि बिना चढ़ावे का निगम में काम नहीं होता है. अगर किसी ने निगम के किसी कर्मचारी व पदाधिकारी को घूस दिया हो तो वह व्यक्ति हमसे मिले व हमें बताये कि किसने घूस लिया है. मैं उस अधिकारी व कर्मचारी से उसके पैसे वापस करवाऊंगा.
BREAKING NEWS
निगम में फैले भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करूंगा
घूस लिया हुआ पैसा भी वापस करवाऊंगा रांची: रांची नगर निगम में भ्रष्टाचार व्याप्त है. यह किसी से छुपा नहीं है. परंतु अब ऐसा नहीं होगा. नगर निगम के अधिकारी हो या कर्मचारी उन्हें सिस्टम के दायरे में काम करना होगा. नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को यहां जटिल बना दिया गया है. उसमें सुधार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement