Advertisement
ट्रक रोक वसूली करते हैं डीएसपी!
रांची : ट्रैफिक पुलिस में डीएसपी के पद पर पदस्थापित एक पुलिस पदाधिकारी रोजाना रात में कभी नामकुम, ओरमांझी, खलारी और बूटी मोड़ पहुंच जाते हैं. इसके बाद मोबाइल डीएसपी की तरह खुद बीच रास्ते पर खड़े होकर ट्रकों को रोकते हैं. ओवरलोडिंग और ट्रक के पेपर की जांच करते हैं. जिस ट्रक पर ओवर […]
रांची : ट्रैफिक पुलिस में डीएसपी के पद पर पदस्थापित एक पुलिस पदाधिकारी रोजाना रात में कभी नामकुम, ओरमांझी, खलारी और बूटी मोड़ पहुंच जाते हैं.
इसके बाद मोबाइल डीएसपी की तरह खुद बीच रास्ते पर खड़े होकर ट्रकों को रोकते हैं. ओवरलोडिंग और ट्रक के पेपर की जांच करते हैं. जिस ट्रक पर ओवर लोडिंग पाया जाता है, उनसे रुपये की वसूली करते हैं. इसके बाद ट्रकों को जाने देते हैं. ट्रक वाले जब कभी रुपये देने का विरोध करते हैं यह तर्क देते हुए कि ओवरलोडिंग और पेपर जांच का काम मोबाइल इंस्पेक्टर और डीएसपी का है, तब डीएसपी ट्रक चालक को हड़काते हैं और ट्रक जब्त करने की धमकी देते हैं.
ट्रक चालक से रुपये की वसूली के बाद डीएसपी कहते हैं: मोबाइल डीएसपी बनने के लिए 10 लाख खर्च किया था. रुपये डूब गये और मोबाइल डीएसपी नहीं बन सका, इसलिए रुपये की वसूली कर रहे हैं. सबसे गंभीर बात तो यह है कि डीएसपी के इस कारनामे की जानकारी सीनियर पुलिस अधिकारियों को भी है. कुछ पुलिस पदाधिकारियों ने इस बात की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दी, लेकिन सूचना देनेवाले पुलिस पदाधिकारी को डीएसपी से दूर रह कर अपना काम करने का निर्देश दिया गया.
पिछले कई माह से कर रहे वसूली
उल्लेखनीय है कि ट्रैफिक पुलिस में डीएसपी के दो पद हैं. दोनों पद पर एक-एक डीएसपी की पोस्टिंग है, लेकिन दोनों में से एक डीएसपी पिछले कई माह से वसूली करते हैं. सिपाहियों को अपनी जिप्सी में बैठा कर रोजाना रात में निकले जाते हैं. ट्रकों से वसूली का हिस्सा हिस्सा डीएसपी सिपाहियों को भी देते हैं.
थानेदार से हो चुका है विवाद
सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ के पास कुछ माह पहले डीएसपी रात में एक ट्रक चालक को जबरन रोक उससे रुपये मांगने लगे. इसे लेकर हंगामा हुआ. उस समय सदर थाना के तत्कलीन प्रभारी भी बूटी मोड़ पहुंचे. जब उन्होंने ने डीएसपी को समझाने का प्रयास किया, तब डीएसपी थाना प्रभारी पर ही भड़क उठे, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था. इसकी सूचना सीनियर अफसरों को भी दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement