Advertisement
तीन वर्षो से नहीं मिल रही छात्रवृत्ति
रांची : झारखंड के 1.10 लाख से अधिक छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति की राशि तीन वर्षो से नहीं मिली है. वर्ष 2012-13 से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति को उच्चतर शिक्षा की बाबत छात्रवृत्ति नहीं मिली है. इससे उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कल्याण विभाग की ओर से […]
रांची : झारखंड के 1.10 लाख से अधिक छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति की राशि तीन वर्षो से नहीं मिली है. वर्ष 2012-13 से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति को उच्चतर शिक्षा की बाबत छात्रवृत्ति नहीं मिली है. इससे उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कल्याण विभाग की ओर से यह छात्रवृत्ति पोस्ट मैट्रिक योजना के तहत नहीं दी गयी है. सभी छात्र-छात्रएं झारखंडी हैं, जो झारखंड के तकनीकी और व्यावसायिक संस्थानों समेत दूसरे राज्यों में पढ़ रहे हैं. बाहर पढ़नेवाले छात्र-छात्रओं की संख्या 50 हजार से अधिक है.
विभागीय सूत्रों के अनुसार अनुसूचित जाति के 16,300, अनुसूचित जनजाति के 47 हजार और पिछड़ी जाति के 48 हजार से अधिक छात्र-छात्रओं को सरकार से स्कॉलरशिप नहीं मिली है. चयनित छात्रों को पाठय़क्रम शुल्क के रूप में अधिकतम 50 हजार रुपये और रख-रखाव शुल्क के तहत 20 हजार रुपये (अधिकतम) का भुगतान करती है. 2012-13 में ही 41 करोड़ से अधिक का बकाया छात्रों का है. 2013-14 में यह राशि बढ़ कर 58 करोड़ हो गयी है. प्रत्येक वर्ष बकाया छात्रवृत्ति के भुगतान को लेकर लाभुकों की संख्या भी बढ़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement