28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मार कर हत्या

गांव में हुई हत्या से दहशत में हैं ग्रामीण अपराधियों ने एक बाइक व दो मोबाइल लूट लिये घटनास्थल से पुलिस ने आठ खोखे बरामद किये सोनाहातू : राहे ओपी क्षेत्र के दोकाद गांव में एक जनवरी को अपराधियों ने गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. मारे गये युवक की पहचान […]

गांव में हुई हत्या से दहशत में हैं ग्रामीण
अपराधियों ने एक बाइक व दो मोबाइल लूट लिये
घटनास्थल से पुलिस ने आठ खोखे बरामद किये
सोनाहातू : राहे ओपी क्षेत्र के दोकाद गांव में एक जनवरी को अपराधियों ने गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. मारे गये युवक की पहचान अभिमन्यु महतो (30) के रूप में की गयी, जो दारहा गांव के रहनेवाले थे और आरटीसी प्लस टू कॉलेज (ओरमांझी) में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.
घटना शाम करीब सात बजे की है. घटनास्थल से पुलिस ने आठ खोखा बरामद किया है. गांव के बीच हुई हत्या से ग्रामीण भयभीत हैं.
क्या है घटना : ग्रामीणों के अनुसार, अभिमन्यु महतो नये साल की छुट्टी मनाने घर आये हुए थे. गुरुवार को अपने एक मित्र के साथ कांटाबेड़ा से बाइक से घर लौट रहे थे. दोकाद मिडिल स्कूल के सामने आठ-दस की संख्या में युवको ने उनकी बाइक रोक दी. इसी बीच अभिमन्यु महतो की उन युवकों से बकझक होने लगी. इसी दौरान युवकों ने उन पर गोलियां चला दी. तीन गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. गोली मारने के बाद भाग रहे अपराधियों ने उधर से गुजर रहे रोशन महतो से उसकी बाइक (जेएच 01 एयू- 6512) के अलावा मृत्युंजय महतो व जीतेंद्र महतो से मोबाइल लूट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें