30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन की वृद्धि दर की बराबरी करेगा भारत : जेटली

मुंबई. आनेवाले दिन रोमांचक होने का वादा करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि बैंकिंग सुविधाओं से वंचित आबादी के संगठित वित्तीय ढांचे के दायरे में आने के बाद भारत-चीन की वृद्धि दर की बराबरी कर सकेगा. मंत्री ने यह भी कहा कि आज वास्तविक चुनौती निवेश में तेजी लाना, बुनियादी […]

मुंबई. आनेवाले दिन रोमांचक होने का वादा करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि बैंकिंग सुविधाओं से वंचित आबादी के संगठित वित्तीय ढांचे के दायरे में आने के बाद भारत-चीन की वृद्धि दर की बराबरी कर सकेगा. मंत्री ने यह भी कहा कि आज वास्तविक चुनौती निवेश में तेजी लाना, बुनियादी ढांचे पर ध्यान देना तथा विनिर्माण क्षेत्र में बडे पैमाने पर सुधार लाना है. उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि अगले चरण में प्रवेश करें, जहां हम इन लक्ष्यों में तेजी लायें, जो अर्थव्यवस्था के पुनरुत्थान के लिए जरूरी है. आइसीआइसीआइ बैंक के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जब भी बैंकों से वंचित आबादी के पास रुपे कार्ड होगा. खर्च किया गया काफी धन बैंकिंग क्षेत्र में जाएगा. मंत्री ने कहा कि जब ज्यादा लोग रुपे डेबिट कार्ड का उपयोग करेंगे, आर्थिक गतिविधियों का एक बड़ा हिस्सा जो बैंकिंग दायरे से बाहर है, वह जीडीपी में प्रतिबिंबित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें