24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिको पुलिया जर्जर, प्रशासन खामोश

फोटो : 3 जर्जर पुलिया से गुजरता वाहन.कुडू (लोहरदगा). अंगरेजों द्वारा बनायी गयी ऐतिहासिक टिको पुलिया सड़क हादसों को खुला निमंत्रण दे रही है. पुलिया में प्रत्येक वर्ष दो दर्जन सड़क हादसे होना आम बात हो गयी है. सड़क हादसे के बाद सड़क जाम व यात्रियों की परेशानी से जिला प्रशासन पूरी तरह चुप्पी साधे […]

फोटो : 3 जर्जर पुलिया से गुजरता वाहन.कुडू (लोहरदगा). अंगरेजों द्वारा बनायी गयी ऐतिहासिक टिको पुलिया सड़क हादसों को खुला निमंत्रण दे रही है. पुलिया में प्रत्येक वर्ष दो दर्जन सड़क हादसे होना आम बात हो गयी है. सड़क हादसे के बाद सड़क जाम व यात्रियों की परेशानी से जिला प्रशासन पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं. 1914-15 में बनी थी टिको पुलिया: एनच 75 कुडू-चंदवा मुख्य पथ पर अंगरेजों आंदोलनकारियों को पकड़ने व गोला-बारूद डालटेनगंज ले जाने के लिए टिको नदी के पास काफी परेशानी होती थी. तभी अंगरेजी सेना के कमांडर ने तच्छी नामक मिस्त्री के मदद से 1914-15 में इस पुलिया का निर्माण कराया था. निर्माण काल के बाद से पुलिया की मरम्मत अब तक नहीं हो पायी है. सिंगल लेन की पुलिया में कई बार डिवाइडर बनाया गया. हमेशा वाहन के धक्के से डिवाइडर टूट जाता है. कई बार कुडू वासियों ने सड़क हादसे के बाद सड़क जाम किया व डबल लेन पुलिया के निर्माण कराने की मांग किया. लेकिन हर बार जिला प्रशासन आश्वासन देकर अपना दामन बचा लेते है. पुलिया का निर्माण जल्द होगा : विधायक स्थानीय विधायक कमल किशोर भगत ने बताया कि पुलिया निर्माण कराने के लिए संबंधित विभाग के सचिव एवं मंत्री से बात करेंगे. पुलिया का निर्माण शीघ्र करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें