रांची : चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में टीपीसी और भाकपा माओवादियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. घटना गुरुवार की रात करीब आठ बजे की है. बताया जाता है कि मुठभेड़ में दो लोग मारे गये हैं. वहीं माओवादियों ने टीपीसी के 10-12 लोगों को बंधक बना लिया है. हालांकि चतरा के एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
एसपी ने बताया कि इस तरह की बातें पुलिस को सुनने को मिली है, लेकिन घटना की पुष्टि नहीं हुई है. इधर टीपीसी सूत्रों ने यह बताया है कि प्रतापपुर की तरफ संगठन का एक दस्ता गया हुआ है, जिनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. उल्लेखनीय है कि विस चुनाव के बाद अर्धसैनिक बलों के हटने के बाद चतरा में नक्सली गतिविधियां बढ़ गयी है. करीब एक सप्ताह पहले नक्सलियों ने चतरा के इटखोरी थाने की गश्ती दल को निशाना बनाया था, जिसमें एक हवलदार की मौत हो गयी थी.