मुंबई. उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार को कहा कि उनके मंत्रालय ने उपभोक्ता संरक्षण कानून में संशोधन को करीब-करीब अंतिम रूप दे दिया है. इस संबंध में विधेयक को आगामी बजट सत्र में पारित कराये जाने की संभावना है. यहां जेएनपीटी में केंद्रीय भंडारण निगम के कार्यालय का दौरा करने आये पासवान ने बताया कि हम उपभोक्ता संरक्षण कानून में किये जानेवाले संशोधन पर पहले से ही काम कर रहे हैं. हम भागीदारों से सुझाव ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधेयक का मसौदा लगभग तैयार है. हमें इसी महीने मंत्रिमंडल के पास इसे भेजे जाने की उम्मीद है और विधेयक बजट सत्र के दौरान पारित हो सकता है. मंत्री ने कहा कि भ्रामक विज्ञापन एवं ई-कॉमर्स क्षेत्र संशोधित कानून के दायरे में आयेंगे. कानून में संशोधन करने का उद्देश्य उपभोक्ताओं को और सशक्त करना है.
बजट सत्र में पारित हो सकता है उपभोक्ता संरक्षण बिल
मुंबई. उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार को कहा कि उनके मंत्रालय ने उपभोक्ता संरक्षण कानून में संशोधन को करीब-करीब अंतिम रूप दे दिया है. इस संबंध में विधेयक को आगामी बजट सत्र में पारित कराये जाने की संभावना है. यहां जेएनपीटी में केंद्रीय भंडारण निगम के कार्यालय का दौरा करने आये पासवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement