रांची: पाकुड़ में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में बुधवार को झाविमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला, लेकिन रास्ते में ही उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के नेतृत्व में डिबडीह स्थित पार्टी कार्यालय से प्रोजेक्ट भवन तक विरोध मार्च निकाला गया.
डीपीएस चौक के पास जुलूस पहुंचते ही सभी नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में सभी को अरगोड़ा थाना ले जाया गया. थाने में ही झाविमो ने सभा की. पार्टी नेताओं ने कहा कि पहाड़िया जनजाति की बच्चियों से दुष्कर्म की जितनी भी निंदा की जाये कम है.
देवघर में भी दो नाबालिग बच्चियों के साथ इस तरह की घटना घटी. रांची में भी पांच वर्षीय बच्ची के साथ अनैतिक कार्य किया गया. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन हो. संचालन युवा मोरचा के संतोष कुमार ने किया. विरोध मार्च में आदित्य मोनू, नीरज सिंह, संजय टोप्पो, दिलीप गुप्ता, अब्दुल कादिर, कन्हैया, मौशाद अंसारी, जीवेश सिंह सोलंकी, भानू शाहदेव, सूरज शाहदेव शामिल थे.
Advertisement
झाविमो ने निकाला मार्च, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रांची: पाकुड़ में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में बुधवार को झाविमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला, लेकिन रास्ते में ही उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के नेतृत्व में डिबडीह स्थित पार्टी कार्यालय से प्रोजेक्ट भवन तक विरोध मार्च निकाला गया.डीपीएस चौक के पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement