पिठोरिया: स्वास्थ्य केंद्र पिठोरिया में ट्रेनिंग ले रही करीब आधा दर्जन सहिया बहनों को उल्टी व दस्त की शिकायत के बाद उसी केंद्र में भरती कराया गया है. इनमें दो को स्लाइन चढ़ाया गया. भरती सहिया बहनों ने बताया कि चापानल से गंदा पानी निकल रहा है.
संभवत: इसी के पीने से ही बीमार हुए हैं. भरती लोगों में राहिल तिर्की (रातू), घसनी उराइन (रातू), मानिका तिर्की (रातू), बसंती देवी (रातू) व सोफिया टोप्पो (नामकुम) आदि शामिल हैं. इस संबंध में जिला कार्यक्रम समन्वयक उदयन शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही वे केंद्र पहुंचे.
बीमार सभी सहिया का इलाज शुरू कर दिया गया है. पानी बाहर से मंगा कर दिया जा रहा है. ज्ञात हो कि इस केंद्र में नामकुम प्रखंड की 12 व रातू प्रखंड की 55 सहिया बहनों को ट्रेनिंग दी जा रही है.