21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में नये आवास में जायेंगे बेघर

तसवीर सुनील गुप्ता कीरांची : अतिक्रमण की मार से बेघर हुए राजधानी के लोगों को नये साल में छत मिल जायेगी. बीएसयूपी योजना के तहत मधुकम में बनाये गये इन आवासों में इन्हें शिफ्ट किया जायेगा. नगर निगम ने इन बेघरों के लिए यहां 336 फ्लैट का निर्माण करवाया है. फ्लैट बन कर पूरी तरह […]

तसवीर सुनील गुप्ता कीरांची : अतिक्रमण की मार से बेघर हुए राजधानी के लोगों को नये साल में छत मिल जायेगी. बीएसयूपी योजना के तहत मधुकम में बनाये गये इन आवासों में इन्हें शिफ्ट किया जायेगा. नगर निगम ने इन बेघरों के लिए यहां 336 फ्लैट का निर्माण करवाया है. फ्लैट बन कर पूरी तरह से तैयार हैं. जल्द ही इसलाम नगर में रहनेवाले बेघरों को आवास आवंटित किया जायेगा. दो कमरे का होगा हर फ्लैटनगर निगम द्वारा निर्मित इन आवासों में एक फ्लैट में दो बेडरुम हैं इसके अलावा किचन व बाथरूम भी बनाया गया है. इन फ्लैटों में रह रहे लोगों को पेयजल की किल्लत न हो इसके लिए यहां बोरिंग भी करायी गयी है. छत पर पानी की टंकी लगाये गये हैं. हर घर को पाइपलाइन से जोड़ा गया है. बिजली व्यवस्था के लिए भवन में ट्रांसफॉर्मर भी लगाया जा चुका है. मकान में रहनेवाले लोग बाहर का नजारा देख सकें इसके लिए हर फ्लैट में एक छोटा सा बालकोनी भी दिया गया है. मुख्य सड़क से इन क्वाटरों तक आने के लिए नगर निगम ने पीसीसी सड़क का निर्माण किया है. पूरे भवन के चारों और नाली का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें