22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों गुट ने मिल कर रहने का संकल्प लिया असंपादित

कोतवाली थाना में शांति समिति की बैठक हुईफोटो राज वर्मा देंगेसंवाददाता,रांची सोमवार की घटना को लेकर किशोरगंज,पुरानी रांची,भगवान राम औघड़ बाबा आश्रम के पदाधिकारी के साथ शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों गुट के लोग मिल जूल कर रहने का संकल्प लिया.दोनों ओर से 11-11 सदस्यों की कमेटी बनायी गयी है. पुरानी रांची […]

कोतवाली थाना में शांति समिति की बैठक हुईफोटो राज वर्मा देंगेसंवाददाता,रांची सोमवार की घटना को लेकर किशोरगंज,पुरानी रांची,भगवान राम औघड़ बाबा आश्रम के पदाधिकारी के साथ शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों गुट के लोग मिल जूल कर रहने का संकल्प लिया.दोनों ओर से 11-11 सदस्यों की कमेटी बनायी गयी है. पुरानी रांची की कमेटी में चार सदर व किशोर गंज वाले की कमेटी आश्रम के पदाधिकारी व वहां के निवासियों को शामिल किया गया है. भविष्य में दोनों कमेटी ही किसी प्रकार के विवाद को आपस में सुलझायेंगे. शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता भगवान राम औघड़ बाबा आश्रम के अध्यक्ष कैप्टन राम कृष्ण शाहदेव व कोतवाली थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद सिन्हा ने की. पुलिस पोस्ट व नो ट्रैफिक जोन बनाने की मांगशांति समिति की बैठक में भगवान राम औघड़ बाबा आश्रम के पास पुलिस पोस्ट बनाने व उस स्थान को नो ट्रैफिक जोन घोषित करने की मांग की गयी.नो ट्रैफिक जोन यानी वहां आसपास कोई ट्रक व वाहन का पार्किंग नहीं करने दिया जाय. थाना प्रभारी ने पुलिस पोस्ट बनाने के लिए वरीय अधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया. वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद वहां पुलिस पोस्ट बनाया जायेगा. वहां ट्रक व अन्य वाहनों को नहीं लगने देने का भी आश्वासन थाना प्रभारी ने दिया. दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज हुईसोमवार को हुई मारपीट में मामले में एक ओर से घायल रोहित कुमार व दूसरी ओर से घायल सदर इजहार अंसारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया को बाद में देखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें