बने वर्ड ऑफ द इयरएजेंसियां, नयी दिल्लीहर साल की तरह इस बार भी दुनिया की तमाम प्रतिष्ठित अंगरेजी डिक्शनरीज ने एक वर्ड ऑफ द इयर चुना. इस बार कौन सी डिक्शनरी ने किस शब्द को चुना, और क्या हैं इनके मतलब, आइए जानें.1 ऑक्सफोर्ड – वेप (वीएपीई).इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट या ऐसी ही किसी और चीज से पैदा हुई भाप को सांस से अंदर लेना और बाहर छोड़ना, इस क्रि या को अंगरेजी में वेप कहते हैं. इस तरह के उपकरणों को भी वेप कहा जाता है.2 मेरियम वेब्सटर – कल्चर (सीयूएलटीयूआरई)यह पुराना शब्द है. मगर इस साल सेलिब्रिटी कल्चर, रेप कल्चर और कंपनी कल्चर जैसे कई पदबंध चर्चा में रहे, इसलिए इसे साल का शब्द चुना गया.3 कॉलिंस – फोटोबॉम्ब (पीएचओटीओबीओएमबी)जब कोई अपनी तसवीर खींच रहा हो या खिंचवा रहा हो, तब उसकी जानकारी के बिना बैकग्राउंड में जाना, यानी फोटो में घुसपैठ करना फोटोबॉम्ब कहलाता है.4 चैंबर्स – ओवर शेयर (ओवीइआरएसएचएआरई)किसी की निजी जिंदगी के हद से ज्यादा ब्यौरे देना.5 ग्लोबल लैंग्वेज मॉनीटर – हार्ट इमोजी (एचईएआरटी ईएमओजी)दिल को दिखाने वाला लाल रंग का सिंबल, जिसका ऑनलाइन मैसेज में बहुतायत प्रयोग होता है.
इस साल इन शब्दों की रही धूम
बने वर्ड ऑफ द इयरएजेंसियां, नयी दिल्लीहर साल की तरह इस बार भी दुनिया की तमाम प्रतिष्ठित अंगरेजी डिक्शनरीज ने एक वर्ड ऑफ द इयर चुना. इस बार कौन सी डिक्शनरी ने किस शब्द को चुना, और क्या हैं इनके मतलब, आइए जानें.1 ऑक्सफोर्ड – वेप (वीएपीई).इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट या ऐसी ही किसी और चीज से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement