28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल निर्माण को बढ़ावा के लिए संयुक्त कार्यबल

नयी दिल्ली. सरकार ने देश में मोबाइल फोन के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक संयुक्त कार्यबल गठित किया है. इसका मकसद 2019 तक 50 करोड़ मोबाइल हैंडसेट इकाई के उत्पादन लक्ष्य को हासिल करना है. कार्यबल में सैमसंग, माइक्रोसाफ्ट डिवाइसेस तथा लावा के प्रतिनिधि शामिल हैं. उद्योग संगठन इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन (आइसीए) के […]

नयी दिल्ली. सरकार ने देश में मोबाइल फोन के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक संयुक्त कार्यबल गठित किया है. इसका मकसद 2019 तक 50 करोड़ मोबाइल हैंडसेट इकाई के उत्पादन लक्ष्य को हासिल करना है. कार्यबल में सैमसंग, माइक्रोसाफ्ट डिवाइसेस तथा लावा के प्रतिनिधि शामिल हैं. उद्योग संगठन इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन (आइसीए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महेंद्रू को कार्यबल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. नोकिया सेज अध्यक्ष तथा निदेशक (भारत परिचालन) जोश फोलगेर को लावा के सह-संस्थापक हरि ओम राय के साथ सह-अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सैमसंग इंडिया के प्रबंध निदेशक बीडी पार्क, सोनी इंडिया के केनीचिरो हिबी, माइक्रोसाफ्ट डिवाइसेस के निदेशक (सरकारी संपर्क) संदीप भार्गव, एलजी इंडिया के प्रबंध निदेशक एसएच केवोन, माइक्रोमैक्स इन्फार्मेटिक्स के सह-संस्थापक विकास जैन कार्यबल में सदस्य बनाये गये हैं. कार्यबल में इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीइआइटीवाइ) के निदेशक एसके मारवाह तथा आशा नानगिया सरकार के प्रतिनिधि होंगे. एक अनुमान के अनुसार, बड़े पैमाने पर उत्पादन से 15 लाख रोजगार सृजित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें