19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर-पार्षद को मिली फटकार

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास पहले दिन से ही काम में जोर-शोर जुट गये हैं. शपथ लेने से पहले उन्होंने मंदिरों में मत्था टेका. भगवान से आशीर्वाद लिया. शपथ लेने के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में घूम कर स्थिति का जायजा लिया. लोगों से मिले. करमटोली में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास पहले दिन से ही काम में जोर-शोर जुट गये हैं. शपथ लेने से पहले उन्होंने मंदिरों में मत्था टेका. भगवान से आशीर्वाद लिया. शपथ लेने के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में घूम कर स्थिति का जायजा लिया. लोगों से मिले. करमटोली में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की.

इस दौरान उन्होंने झारखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने पर मेयर-पार्षद को फटकार लगायी. मुख्यमंत्री रघुवर दास सुबह से ही व्यस्त रहे. सुबह 7.15 बजे उठने के साथ लगातार दिन भर काम में लगे रहे. रघुवर दास का मोबाइल सुबह से ही बजना शुरू हो गया था. उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, अनंत कुमार, रामलाल समेत कई नेताओं ने फोन कर बधाई दी.

हमीन के कार्ड नखऊ, कईसे मिलतऊ पेंशन..

शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री ने करम टोली में सफाई अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने मुहल्ले में बैठे एक वृद्ध व्यक्ति से पूछा : क्या वृद्धावस्था पेंशन मिल रहा है? इसके जवाब में कहा गया कि हमीन के कार्ड नखऊ, कईसे पेंशन मिलतऊ. इतना सुनते ही उन्होंने मौके पर मौजूद मेयर और पार्षद को फटकार लगाते हुए कार्ड बना कर पेंशन का भुगतान कराने का निर्देश दिया. उन्होंने मुहल्ले में कई और लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया.

मुहल्लेवासियों के साथ फोटो खिंचवाया

रघुवर दास के करम टोली मुहल्ले में घूमने की सूचना मिलने के बाद लोगों की भीड़ लग गयी. लोग अपने छतों पर खड़े होकर मुख्यमंत्री को देखने के लिए बेताब दिखे. गलियों में भीड़ लग गयी. इसके बाद मुहल्लेवासियों ने श्री दास के साथ फोटो खिंचवाने का आग्रह किया. श्री दास ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए फोटो खिंचवायी.

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शपथ लेने के बाद रघुवर दास ने मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद दीन दयाल नगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद बिरसा चौक में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. प्रोजेक्ट भवन जाने के क्रम में सेक्टर तीन गोलचक्कर में शहीद विश्वनाथ शाहदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें