21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार में शामिल होने के लिए रखी शर्त, झाविमो ने दो मंत्री पद मांगा

रांची: झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने शनिवार देर शाम दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. बातचीत के दौरान अमित शाह ने बाबूलाल के समक्ष झाविमो का भाजपा में विलय का प्रस्ताव रखा. पर झाविमो की ओर से इस प्रस्ताव को नकार दिया गया. झाविमो ने नयी सरकार में शामिल होने […]

रांची: झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने शनिवार देर शाम दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. बातचीत के दौरान अमित शाह ने बाबूलाल के समक्ष झाविमो का भाजपा में विलय का प्रस्ताव रखा. पर झाविमो की ओर से इस प्रस्ताव को नकार दिया गया.

झाविमो ने नयी सरकार में शामिल होने के बदले दो मंत्री पद की दावेदारी की है. झाविमो की इस मांग पर राजनीतिक हलचल तेज हो गयी. भाजपा के अंदर इसे लेकर मंथन जारी है. झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने बताया : भाजपा के बुलावे पर पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी उनसे मिलने दिल्ली गये थे. दोनों के बीच शाम चार बजे मुलाकात हुई.

भाजपा अध्यक्ष ने झाविमो के विलय का प्रस्ताव रखा. इसे लेकर विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में बाबूलाल ने भाजपा के प्रस्ताव की जानकारी दी, जिसे विधायकों ने एक मत से नकार दिया. विधायकों ने कहा कि पार्टी का भाजपा में विलय नहीं होगा. बैठक में प्रदीप यादव को विधायक दल का नेता चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें