27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई घंटे प्रोवीसी को घेरे रखा

रांची: रांची विवि से संबद्ध 16 बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने सोमवार को विवि मुख्यालय में प्रोवीसी डॉ मो रजिउद्दीन को ढाई घंटे तक घेरे रखा. विद्यार्थियों का कहना था कि आखिर उनकी क्या गलती है, जो उन्हें 20 जुलाई से शुरू हो रही परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है. विद्यार्थियों ने […]

रांची: रांची विवि से संबद्ध 16 बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने सोमवार को विवि मुख्यालय में प्रोवीसी डॉ मो रजिउद्दीन को ढाई घंटे तक घेरे रखा. विद्यार्थियों का कहना था कि आखिर उनकी क्या गलती है, जो उन्हें 20 जुलाई से शुरू हो रही परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है.

विद्यार्थियों ने कहा कि अगर उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया गया, तो 20 से होनेवाली परीक्षा का विरोध करेंगे. प्रोवीसी ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि मंगलवार को कुलपति के मुख्यालय आने पर इस मामले को परीक्षा बोर्ड में रखा जायेगा. संभव हुआ तो परीक्षा की तिथि बढ़ायी जायेगी.

उन्होंने बीएड कॉलेज प्रबंधन से कहा है कि वे लोग विवि के आदेश के अनुसार विद्यार्थियों को चिह्न्ति कर दें, ताकि निर्धारित सीट के विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जा सके. प्रोवीसी के आश्वासन के बाद सभी विद्यार्थी वापस लौट गये. हंगामा के मद्देनजर कोतवाली थाना पुलिस भी कैंपस में पहुंच गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें