बेड़ो: बेड़ो थाना क्षेत्र के नगड़ीटोला गांव के समीप रविवार की रात दो सशस्त्र लुटेरों ने एक कार में लूटपाट की. कार में आयुर्वेद दवा एजेंसी के मालिक महेश कुमार धारिणी धरण व सेल्समैन मुकेश कुमार प्रसाद सवार थे.
महेश कुमार की दुकान रांची के महावीर चौक में है. लुटेरों ने इनके पास से एक लाख 14 हजार 500 रुपये नकद लूट लिये. इसके अलावा दो मोबाइल व ड्राइवरी लाइसेंस भी लूट लिया. घटना रविवार की रात करीब 8:30 बजे की है. घटना के संबंध में बेड़ो में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बताया गया कि वसंत विहार कांके निवासी महेश कुमार धारिणी धरण अपने सेल्समैन मुकेश कुमार प्रसाद के साथ कार (जेएच 01एन-4462) से खूंटी, सिमडेगा, बसिया व गुमला से वसूली कर लौट रहे थे. इस दौरान नगड़ी टोला में रांची-गुमला मार्ग पर एक मोटरसाइकिल से आये दो युवकों ने ओवरटेक कर उनकी कार को रोका, फिर पिस्तौल का भय दिखा कर रुपये से भरा बैग व मोबाइल लूट कर भाग निकले.