नयी दिल्ली. भारत में निवेश करने को लेकर गंभीर माइक्रोसाफ्ट के प्रमुख सत्य नडेला ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और डिजिटल इंडिया पहल में सहयोग का भरोसा दिया. मोदी के अलावा भारत में जन्मे नडेला ने वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद से भी भेंट की और सरकार के डिजिटल बुनियादी ढांचे समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की.जेटली के साथ बैठक के बाद नेडेला ने कहा कि यह शिष्टाचार भेंट थी. माइक्रोसाफ्ट कंपनी है तो बहुराष्ट्रीय, लेकिन वह भारत में भारतीय कंपनियों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वास्तव में प्रत्येक बैठक में ‘डिजिटल इंडिया’ तथा ‘मेक इन इंडिया’ दोनों विचार-विमर्श का प्रमुख विषय था. हमारे लिए इसका प्रमुख विषय होने का मतलब है हमारा भारत में योगदान. 86 अरब डॉलर की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीइओ) का पदभार संभालने के बाद वह दूसरी बार भारत आये हैं. वित्त मंत्रालय में सूत्रों ने कहा कि नडेला ने जेटली को सूचित किया कि माइक्रोसाफ्ट भारत में और निवेश करने को लेकर गंभीर है.संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने एक बयान में कहा कि उन्होंने नडेला के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार की डिजिटल इंडिया पहल पर चर्चा की. उन्होंने माइक्रोसाफ्ट के सीइओ से कहा कि डिजिटल इंडिया को इस रूप से डिजाइन किया जा रहा है कि आइटी सुविधाओं से संपन्न और उससे वंचितों के बीच की खाई पाटी जा सके.
BREAKING NEWS
पीएम, जेटली व प्रसाद से मिले नडेला
नयी दिल्ली. भारत में निवेश करने को लेकर गंभीर माइक्रोसाफ्ट के प्रमुख सत्य नडेला ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और डिजिटल इंडिया पहल में सहयोग का भरोसा दिया. मोदी के अलावा भारत में जन्मे नडेला ने वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद से भी भेंट की और सरकार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement